Valentine Day Quotes for Wife in Hindi

Valentine Day Quotes for Wife in Hindi –

Here are some Valentine’s Day quotes for your wife in Hindi:

  1. “Tumhare bina zindagi adhuri hai, tumhare sath zindagi puri hai.” (Life is incomplete without you, life is complete with you.)
  2. “Tum meri zindagi ho, tum meri har khushi ho.” (You are my life, you are my happiness.)
  3. “Tumhare pyaar ne mujhe jeene ka naya saaz diya hai.” (Your love has given me a new rhythm to live.)
  4. “Tumhare sath har pal, har mod par mujhe khushi milti hai.” (I find happiness every moment, every turn with you.)
  5. “Tumhari muskurahat mere dil ko chhu jati hai.” (Your smile touches my heart.)

Happy Valentine Day Wishes for Wife in Hindi

रब ने बनाई है बहुत खूबसूरत जोड़ी
रिश्ता हमारा बना रहे अटूट,
रब बनाये रखे कृपा
न पड़े कभी कोई फूट।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू,
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
Happy Valentine’s Day My Wife

Valentine Day Quotes for Wife in Hindi

Valentine Day Message for Wife in Hindi

तुझे देखूं खुश तो मैं हो जाता हूँ खुश,
रब बनाये रखे रहम, कभी न हो तू नाखुश।
Happy Valentine’s Day My Baby

तू मेरे जीवन की ऑक्सीजन है,
तुझसे ही मेरा जीवन चमन है,
तू ही भगवान है मेरा
देवी, तेरे आगे मेरा नमन है।
वैलेंटाइन डे की बधाई

Valentine Day Quotes for Wife in Hindi

गुलाब की खूबसूरती जैसा हो जीवन तुम्हारा,
बस यही है वैलेंटाइन्स डे 2023 मैसेज हमारा।

Valentine’s Day Message to Wife in Hindi 2023

हंसती रहे जिंदगी तुम्हारी
यह दुआ है हमारी,
हर वक़्त खुश रहो तुम
बस यही वैलेंटाइन शुभकामना है हमारी।

पत्नी के लिए वैलेंटाइन डे की शुभकामना

खुशियों का न हो तुम्हारे लिए कोई पैमाना
मुश्किलों से कभी न हो सामना,
दिल से देता हूँ तुम्हें
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामना।

बीवी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं

सुन लो मेरी प्यारी बीवी
तुम हो इस घर की बुद्धिजीवी,
रब रखे हमें खुशियों के साथ
न भटके हमारे पास कोई परजीवी।
वैलेंटाइन की बहुत-बहुत शुभकामना

Cute Valentine Day Status for Wife in Hindi

तुम हो बहुत क्यूट,
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।

लुगाई के लिए हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023

तू चीज बड़ी मस्त है
तभी मुझे पसंद आई,
मुबारक हो तुम्हें वैलेंटाइन डे
मेरी प्रिय लुगाई।

अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे की बधाई दें

मीठी मीठी धूप है
तुम लग रही हो बड़ी चमकदार,
बधाई हो तुम्हें मेरी जान
आज है प्यार का त्यौहार।

Valentines Day Quotes Greetings for Wife in Hindi

देख तेरा हुश्न चाँद भी शरमा जाये,
तुम मेरी बलम प्रिय, मेरा दिल तुम्हें हर वक़्त चाहे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023

Wife Ko Valentine Day Ki Shubhkamnaye

मैं डरता हूँ तुमसे
कहीं ना निकाल लो नाइफ,
तुम हो मेरी लाइफ
तुम हो दुनिया की सबसे हसीं वाइफ।
Best Wishes for Valentines Day

Best Wishes on Valentine Day for Wife

मैं हूँ बड़ा ख़ुशनसीब
जो तुम मुझे मिली,
लगता है जैसे मेरी लाइफ में
कोई नया फूल खिली।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!!

14 February Wishes for Wife in Hindi

बीत गया जनवरी,
आया माह फरवरी,
इश्क़ चढ़ेगा परवान
अब है वैलेंटाइन वीक की बारी।

14 February 2023 Messages for Wife in Hindi

बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिए ज़माने की खुशियाँ
क्योंकि मिली है मोहब्बत तुम्हारी।
Happy 14 Feb 2023 to My Wife

वैलेंटाइन डे की बेगम को शुभकामना

तुम कहो तो छोड़ दूँ यह दुनिया
तुम हो मेरी जान बेगम,
हर वक़्त रहो खुश तुम
कभी न आये जीवन में कोई गम।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023

वैलेंटाइन डे पर पत्नी के लिए बधाई संदेश

चारों तरफ प्यार की लालिमा छाई है,
मेरी तरफ से तुम्हें वैलेंटाइन डे की बधाई है।

Romantic Valentine’s Day Wishes Shayari for Wife

आ गया है वैलेंटाइन
तेरा चेहरा मार रहा शाइन,
देखकर कर तुझे, लगता है
हर वक़्त मैं फिर मारू तुम्हें लाइन।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023

Happy Valentine Day Week

Valentine Day Love SMS for Wife in Hindi

जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
Happy Valentine’s Day to My Wife

Pin

Valentines Day Wishes Message to Wife from Husband

जब से तू है मेरे साथ
जीवन बन गया बड़ा निराला,
आ जाओ करते है थोड़ी मस्ती
ओ ओ बाला बाला बाला।
Happy Valentine My Love My Wife

karwa chauth 2022 e shram card self registration online apply Canada Zip Code How Much Do NFL Cheerleaders Make mg to mL Conversion Calculator | Milligram to Millilitre Calculator