Samagra Id eKYC – जानकारी के लिए आपको बता दूं कि समग्र आईडी 9 डिजिट की संख्या होती है जो मध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिक एवं परिवार को प्रदान की जाती है। Samagra Portal पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त आप अपने स्थिति का ब्यौरा देते हैं जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार आपके स्थिति से रूबरू होते हैं।
आपके स्थिति को जानकर राज्य सरकार के द्वारा जनकल्याण योजना कि शुरुआत की जाती है। मध्यप्रदेश में निवास करने वाले लोगों के लिए Samagra Id अति महत्वपूर्ण है क्योंकि समग्र आईडी की सहायता से मध्यप्रदेश राज्य में चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जब आप समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप समग्र शिक्षा पोर्टल एमपी पर रजिस्टर्ड हो जाते है उसके बाद आपको 8 या 9 डिजिट की आईडी दी जाती है जिसमें आपका डाटा मौजूद रहता है और सरकार की तरफ से कोई भी योजना की शुरुआत की जाती है तो उस समय आपको बेसिक डीटेल्स के तौर पर समग्र आईडी प्रविष्ट करना होता है।
आप समग्र आईडी की सहायता से सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं यदि आपने बहुत दिन पहले ही समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए थे या जिन लोगों का समग्र अभी तक आपके आधार से लिंक नहीं हुआ है उनके लिए सबसे पहले samgra ID e-KYC करना बेहद जरूरी है। आज आपको इस आर्टिकल में samgra ID KYC online कैसे करें उसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
![e-KYC करें | Samagra ekyc [samagra.gov.in] – Samagra Id eKYC](https://www.hindiastar.com/wp-content/uploads/2023/03/samagra-ekyc-portal-1024x597.webp)
Samagra Id eKYC के लिए आवश्यक कागजात-
samgra ID e-KYC करने के लिए आपको निम्नलिखित कागजात की आवश्यकता पड़ेगी-
- सबसे पहले आपकी बात समग्र आईडी होनी चाहिए।
- आपके पास आधार नंबर होनी चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है (जो आधार से लिंक हो)
Samagra ID e-KYC कैसे करें?
यदि आप मध्यपदेश राज्य से संबंधित हैं और आप समग्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किए हैं लेकिन अभी तक आपका samagra आधार से लिंक नहीं हुआ है तो आपको Samagra e-KYC करना अति आवश्यक है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से samgra ID e-KYC online कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https:// samagra.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखेंगे, लेकिन आपको “अपडेट समग्र प्रोफाइल” विकल्प का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपको verify Aadhar e-KYC का विकल्प दिखेगा वहां क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आप की समग्र आईडी की मांग की जाएगी।
- अपना समग्र आईडी डालने के बाद कैप्चा कोड को वेरीफाई करें, और search बटन पर क्लिक करें।
- सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर की मांग की जाएगी, आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएंगे, जिसका सत्यापन करें।
ऊपर बताए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने के बाद आपने जो समग्र आईडी एंटर की थी उससे संबंधित कुछ जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें निम्न जानकारी शामिल रहेगी-
- Samagra ID
- Name
- Gender
- Address
उसके बाद आपके सामने एक नया विकल्प मिलेगा,की क्या आपके पास मध्यप्रदेश राज्य में कृषि करने के योग्य जमीन है? यदि आपके पास कृषि करने योग्य जमीन है तो यस बटन पर क्लिक करें और जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे सही-सही भरें इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने samgra ID KYC का पेज खुल जाएगा जहां दो विकल्प दिखाई देंगे, पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी, आप किसी एक का चयन कर samgra e-KYC.
samgra ID Aadhar e-KYC कैसे करें-
समग्र आईडी को आधार से लिंक करने के निम्नलिखित तरीके हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से लिंक कर सकते हैं-
- समग्र e-KYC को Aadhar से लिंक करने के लिए आपको Aadhar के विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको यहां दो विकल्प दिखेंगे जिसमें पहला ओटीपी सत्यापन तथा दूसरा बायोमेट्रिक होगा।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप ओटीपी विकल्प का चयन करें और अपना आधार नंबर दर्ज कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसका सत्यापन करें।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप बायोमेट्रिक के जरिए भी samgra ID KYC कर सकते हैं।
- यदि आप चाहे तो नजदीकी Samgra e-KYC CSC के माध्यम से भी आप samgra e-KYC कर सकते हैं।
Samagra Id eKYC Status ऐसे करें चेक
यदि आपक Samagra Id eKYC कर लिए हैं और आप आधार कार्ड से भी लिंक कर दिया है तो आप निम्नलिखित तरीके के माध्यम से samgra ID e-KYC status check कर सकते हैं-
- सबसे पहले स्टेटस जानने के लिए समग्र पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने e-KYC status check का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां आप अपना समग्र आईडी एंटर करें।
- उसके बाद आप कैप्चा कोड भरकर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर समग्र आईडी की स्थिति का विवरण दिखाई देगा, वहां से आप आसानी से samgra ID e-KYC की स्थिति जान पाएंगे।
ऊपर बताए गए निम्नलिखित तरीके के माध्यम से आप Samagra Id eKYC Status Check कर सकते हैं।