Atique and Ashraf Killed in Firing in Prayagraj

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की रात करीब साढ़े दस बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें मेडिकल के लिए प्रयागराज के काल्विन अस्पताल ले जाया गया था, जहां तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अतीक और अशरफ को कड़ी सुरक्षा में अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड में लेकर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस रात दस बजे काल्विन हॉस्पिटल में ले गए थे। यहां अतीक मीडिया को बयान दे रहा था, तभी पीछे से आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग के बाद दोनों की मौत हो गई। हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया। कथित तौर हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद जयश्री राम के नारे लगा रहे थे। कुछ मीडिया चैनल पर भी यह सुना गया। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है

शाम को अतीक अहमद और अशरफ की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कसारी मसारी स्थित नाटी उर्फ नाटू तिराहे के पास जंगल में बने एक खंडहर से उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल (एक अमेरिकी) बरामद की हैं। पुलिस को 55 से अधिक कारतूस भी मिले हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि इसमें पांच कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस निर्मित बताए जा रहे हैं। शनिवार की देर शाम करीब 7.30 बजे धूमनगंज थाने में दोनों से एसटीएफ और यूपी एटीएस के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें यह जानकारी मिली कि उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और कारतूस अतीक अहमद के घर से कुछ दूरी पर स्थित कसारी मसारी के जंगल में छिपाए गए हैं। हथियार बरामदगी के लिए दोनों को लेकर पुलिस टीम तुरंत रवाना हो गई।

हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर

बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था। इससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे। अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया। साथ ही लोगों ने उन्हें कथित तौर से जयश्री राम के नारे लगाते हुए भी सुना है।

अतीक अहमद का पाकिस्तान कनेक्शन

पुलिस टीम ने माफिया भाइयों की निशानदेही पर कसारी मसारी में अतीक के घर के पास नाटी तिराहे के पास एक खंडहर से दो पिस्टल बरामद की। साथ ही मौके 55 से अधिक कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे हैं। इसमें पांच कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस निर्मित हैं। इससे अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन का भी खुलासा हो गया है।बताया गया कि बरामद पिस्टल से ही उमेश पाल की हत्या की गई थी। हत्या के बाद माफिया भाइयों के निर्देश पर शूटर चकिया कसारी मसारी पहुंचे थे और पिस्टल को ठिकाने लगाने के बाद फरार हो गए थे। यह अड्डा भी अतीक के एक गुर्गे का ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *